उत्तराखंड रोजगार समाचार: इन विभागों में 250+ पदों पर सीधी भर्ती , नोटिफिकेशन जारी
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कई विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए यह भर्ती निकाली गई है।
इन पदों पर निकली भर्ती
अपर निजी सचिव: उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय में अपर निजी सचिव के 3 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
वैयक्तिक सहायक: राज्य के विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 249 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
आशुलिपिक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर: उत्तराखंड सूचना आयोग में आशुलिपिक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक ग्रेड-II: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में वैयक्तिक सहायक / आशुलिपिक ग्रेड-II के 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू
इस भर्ती के लिए 24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 14 अक्तूबर अंतिम तिथि है। आवेदन में संशोधन के लिए 18 अक्तूबर से 21 अक्तूबर के बीच का समय दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा की प्रस्तावित तिथि आठ दिसंबर रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड चयन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 14.10.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए जनरल, ओबीसी को 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देय होगा।
आयु सीमा और योग्यता
अपर निजी सचिव व आशुलिपिक के पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष और ग्रेजुएट होना जरूरी है। वैयक्तिक सहायक के लिए 18 से 42 वर्ष और इंटर पास होना जरूरी है। साथ ही टाइपिंग भी जरूरी है।
विभागों की रिक्तियों के हिसाब से शैक्षिक अर्हता के अलग मानक हैं। विस्तृत जानकारी आप आयोग द्वारा जारी विज्ञापन से ले सकते हैं।
Uttarakhand Job Update, Uksssc Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें