उत्तराखंड चुनाव 2022 BJP: इन 10 मौजूदा विधायकों के कटे टिकट , पढ़िए इनकी लगी लॉटरी
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 10 फरवरी को मतदान होना है ,
टिकट बँटवारे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर बढ़त बना ली है। भाजपा ने 70 सीटों मे से 59 पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। लेकिन भाजपा ने सत्ता विरोधी लहर से जुझते 10 विधायकों के टिकट काट दिए हैं।
वहीं कहीं ऐसी सीट भी थी जिनमें लग रहा था कि टिकट काटे जाएंगे लेकिन टिकट काटे नहीं गए इनमें सबसे पहले सीट राजपुर , सहसपुर , घनसाली जैसी सीट जहां विधायक की एंटी इनकंबेंसी ज्यादा थी लेकिन फिर भी उन्हें टिकट दे दिया गया वही जानकारों का मानना है कि चकराता जैसी सीट में पार्टी ने मधु चौहान की जगह रामशरण नौटियाल को टिकट देकर कांग्रेस को यह सीट गिफ्ट कर दी है।
भाजपा नेतृत्व ने पूर्व सीएम जनरल बीसी खंडूरी की पुत्री और यमकेश्वर से विधायक ऋतु खंडूरी का टिकट काट दिया है। रेनू बिष्ट को भाजपा ने यमकेश्वर में उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का टिकट भी काट दिया है और उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को खानपुर से उम्मीदवार बनाया है।
थराली, पौड़ी, गंगोलीहाट, कर्णप्रयाग और कपकोट विधायकों का टिकट भी भाजपा आलाकमान ने काट दिया है। थराली सुरक्षित सीट से विधायक मुन्नी देवी का टिकट काटकर भोपाल राम टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि कर्णप्रयाग से विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी का टिकट काटकर अनिल नौटियाल को टिकट दिया गया है। पौड़ी सुरक्षित सीट से मुकेश कोली का टिकट काटकर राज कुमार पोरी को टिकट दिया गया है। गंगोलीहाट सुरक्षित सीट से मीना गंगोला का टिकट काटकर फ़क़ीर राम टम्टा को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने कपकोट से विधायक और पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल का टिकट काटकर सुरेश गरिया को टिकट दिया है। द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी का टिकट काट दिया गया है और अनिल साही को मौका दिया गया है। जबकि अल्मोड़ा से विधायक और डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काट दिया गया है। यहाँ से कैलाश शर्मा को टिकट दिया गया है। काशीपुर से विधायक हरभजन सिंह चीमा का टिकट काटकर उनके बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिया गया है।
जबकि भाजपा ने पुरोला में उलटफेर करते हुए कांग्रेस छोड़कर गए राजकुमार को टिकट न देकर टिकट बँटवारे के दिन भाजपा में घर वापसी करने वाले दुर्गेश्वर लाल को टिकट दे दिया है। वहीं गंगोत्री से पूर्व विधायक दिवंगत गोपाल रावत की पत्नी की बजाय सुरेश चौहान को टिकट दिया है। भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायक रहे प्रीतम सिंह पंवार को धनौल्टी से भाजपा ने मैदान में उतारा है।
चकराता में इस बार मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी मधु चौहान को एक परिवार एक टिकट फ़ॉर्मूले के तहत टिकट न देकर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को टिकट दिया गया है। देहरादून कैंट से दिवंगत हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को टिकट दिया गया है। भीमताल से भाजपा ने निर्दलीय विधायक रहे राम सिंह कैड़ा को टिकट दिया है।
जबकि नैनीताल से दो दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य को टिकट दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें