उत्तराखंड- यहां युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
हरिद्वार। महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटनाएं निरतंर बढ़ रही है। इसी बीच यहां हरिद्वार के सिडकुल अंतर्गत युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सिडकुल में स्थित एक कंपनी में महिला कर्मचारी के साथ एक ऑपरेटर ने पहले शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भगवानपुर निवासी युवती सिडकुल की कंपनी में कार्य करती थी इसी बीच उसकी ऑपरेटर अंकुर कुमार पुत्र बाबूराम से दोस्ती हो गई। युवती का आरोप है की अंकुर के साथ उसकी नज़दीकियां बड़ी, जिसके बाद अंकुर ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसने वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया और अंतरंग क्षणों के फोटो भी ले लिए और इसके बाद वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा
युवती का आरोप है कि अंकुर ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोप लगाया कि उसे वीडियो वायरल करने के बहाने ब्लैकमेल भी किया और अपनी बहन की शादी के लिए 50 हजार मांगे। लड़की का आरोप है कि अभी तक अंकुर कुल उससे ढाई लाख लाख रुपए वसूल कर चुका है।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें