उत्तराखंड: यहां खाई में गिरी मैक्स ,चालक की दर्दनाक मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सुबह गुप्तकाशी से छेनागाड़ जा रहा मैक्स वाहन छेनागाड़ से लगभग दो किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त होकर डेढ़ सौ मीटर खाई में जा गिरा।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया। घटना के वक्त वाहन में केवल चालक सुंदर सिंह रौथाण पुत्र गणेश सिंह की मौजूद था, जिसकी दुर्घटना पर मौत हो गई।
एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने शव को लेकर सड़क मार्ग पर पहुंची जिसके बाद पंचनामा सहित अन्य कार्यवाही की जा रही है घटना के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें