Uttarakhand: यहां घर में लगी आग , हादसे में दादी और पोते की मौत

शॉर्ट सर्किट के चलते हुई दुखद घटना
Chamoli News -चमोली जिले के थाना थराली के ग्वालदम पाटला तोक में एक घर में अचानक आग लग गई। वहीं आग की चपेट में आने से दादी और पोती की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि वो आग पर काबू नहीं पा सके। वहीं घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। वहीं घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
थराली तहसील के अंतर्गत करूंड़पानी गांव में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से दादी और पोते की घर के अंदर जलकर मौत हो गई घटना के बाद गांव में शोक का माहौल हैं. मौके पर प्रशासन की टीम ने शवों का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर प्रशासन की टीम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा घटना की जांच की जा रही है। घर में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार बीती देर रात करीब साढ़े 3 बजे सूचना मिली कि मध्य रात्रि 1:00 बजे के करीब ग्वालदम के पास करूंड़पानी गांव में एक घर में आग लग गई है। बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी लड़कियों में आग लग गई। शार्ट सर्किट ऊपरी सतह पर हुआ जिस कारण वहां सो रही दिनेश गढ़िया की माता हरमा देवी पुत्र अंकित आग में झुलस गए। आस पड़ोस के लोगों की ओर से किसी तरह आंग पर नियंत्रण पाया गया। आग में जले हुए लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हरमा देवी (उम्र 80) दादी और अंकित (उम्र 10) साल पोते को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है घटना के वक्त घर में कुल पांच सदस्य थे। मृतका अपने पोते के साथ कमरे में सोई थी, जिसमें आग लगने की घटना हुई। आग फैलने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का दम घुटने लगा तो वह कमरे से बाहर की तरफ भागे, जिससे अन्य तीन सदस्यों की जान बच गई, लेकिन दादी और पोते की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें