Uttarakhand: पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर धामी सरकार का बड़ा कदम
देहरादून। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तराखंड सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 524.70 एकड़ भूमि का भौतिक कब्जा सौंप दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों के परिणामस्वरूप यह निर्णय लिया गया, जिससे राज्य के हवाई संपर्क को और मजबूत किया जा सकेगा।
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. अजय प्रभाकर ने भूमि पर कब्जा लेने के बाद जानकारी दी कि विस्तारित एयरपोर्ट के सर्वेक्षण और निर्माण कार्य को जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उत्तराखंड के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
इस प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन और पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने संयुक्त निरीक्षण कर 524.78 एकड़ भूमि के सटीक कॉर्डिनेट्स (अक्षांश और देशांतर) एयरपोर्ट अथॉरिटी को उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही विस्तारीकरण के लिए सभी तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
इस परियोजना से पंतनगर एयरपोर्ट के मौजूदा ढांचे में बड़ा बदलाव होने की संभावना है, जिससे राज्य में पर्यटन, व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। सरकार और प्रशासन ने इस कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें