Uttarakhand: धामी कैबिनेट की बैठक आज , दिवाली बोनस सहित इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज आयोजित होने जा रही बैठक में कर्मचारियों को दिवाली बोनस सहित तमाम बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। दिवाली से पहले होने जा रही धामी कैबिनेट की इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आज बुधवार प्रातः 11:00 बजे से सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी।
कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को दिवाली बोनस की सौगात मिल सकती है। तीन फीसदी डीए का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है। हाल ही में मुख्यमंत्री को सौंपी गई समान नागरिक संहिता की नियमावली पर भी बैठक में कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के डेढ़ दर्जन अन्य प्रस्ताव भी चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश में 582 से अधिक मलिन बस्तियों को उजड़ने से बचाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है।
अतिथि शिक्षकों के मानदेय को बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव, स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है ,वहीं प्रदेश की सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कार्मिकों के आश्रितों को नौकरी दिए जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है।
इसके अलावा प्रदेश के तदार्थ और संविदा कर्मचारी को विनियमित किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर अगस्त महीने में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान मुहर लग गई थी, लेकिन इसके कट ऑफ डेट को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी ,ऐसे में कैबिनेट बैठक में तदार्थ और संविदा कर्मचारी को विनियमित संबंधित कट ऑफ डेट पर मंत्रिमंडल मुहर लगा सकती है। Uttarakhand Cabinet Meeting Today, Dhami Cabinet Meeting Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें