Uttarakhand: सवेतनिक अवकाश घोषित इस जिले में , देखें आदेश

जनपद के अंतर्गत समस्त राजकीय कार्यालयों सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में मतदान दिवस के दिन 23 जनवरी को सवेतनिक अवकाश रहेगा।
Rudraprayag News – राज्य के नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन 2024-25 हेतु जनपद के अंतर्गत समस्त राजकीय कार्यालयों सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में मतदान दिवस के दिन 23 जनवरी को सवेतनिक अवकाश रहेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने अवगत कराया है कि राज्य के नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन 2024-25 हेतु जनपद के अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों हेतु मतदान दिवस 23 जनवरी (वृहस्पतिवार) को सवेतन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले कोषागार तथा उपकोषागार भी बंद रहेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें