उत्तराखंड कोरोना अपडेट: राज्य में कोरोना का कहर जारी – पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
- Uttarakhand Corona Health Bulletin–

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है ,आज राज्य के 12 जनपदों में कोरोना वायरस के 2682 नये मामले सामने आए है।
राज्य में आज कोरोना के कुल 2682 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 369954 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 328 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 337865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2682 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 1331 ,हरिद्वार से 351 , नैनीताल जिले से 188, उधमसिंह नगर से 281 , पौडी से 159, टिहरी से 79, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 69, अल्मोड़ा 74, बागेश्वर से 71, चमोली से 35 , रुद्रप्रयाग से 13, उत्तरकाशी से 31 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 369954 मरीजों में से 337865 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 7426 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7440 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 17223 है। इधर रिकवरी रेट 91.33 प्रतिशत पहुंच गया है।
- इसे भी पढ़ें-
देश में पिछले 24 घंटे में आए 271,202 नए मामले , 314 लोगों की गई जान
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 271,202 नए मामले सामने आए हैं, 314 लोगों की जान गई है जबकि 138,331 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 3,71,22,164 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 486,066 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 3,50,85,721 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का आंकड़ा 7743 पहुंच चुका है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें