उत्तराखंड- ठेकेदार निकला महिला का कातिल , देखें अर्धनग्न मिले शव की घटना का सनसनीखेज खुलासा

पुलिस ने 36 घंटे के भीतर किया महिला हत्याकांड का खुलासा
Udham Singh Nagar News: पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर बाजपुर के सावित्री हत्याकांड का खुलासा कर दिया है महिला का गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद बरामद हुआ था। पुलिस ने हत्या करने के आरोप में उसके साथ काम करने वाले ठेकेदार मोहल्ला शिवनगर सुल्तानपुर पट्टी निवासी नूर हसन उर्फ नन्हें पुत्र मेहंदी हसन को गिरफ्तार लिया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया है।
बुधवार को कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 28 मई की दोपहर करीब 12 बजे नूर हसन ग्राम कनौरा चौक से सावित्री को अपनी बाइक पर बैठाकर घटनास्थल पर ले गया। जहां उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद करीब 15 फिट ऊंचे टीले से उसे धक्का दे दिया, जिससे सावित्री बेहोश हो गई।
इतना ही नहीं बहसी नूर हसन ने ब्लैड से सावित्री का गला काट दिया और फिर शव को पत्तियों से ढककर अपने घर चला गया। मृतका का मोबाइल व पर्स अपने साथ ले लिया, जबकि मारपीट के दौरान मृतका के चप्पल, चूड़ी, कपड़े के टुकड़े आदि को घटनास्थल के नजदीक ही छुपा दिया और घटना को दूसरा रूप देने के लिए मृतका के आधे कपड़े भी खोल दिए थे।
पुलिस ने महज 36 घंटों के अंदर युवती की हत्या का खुलासा करते हुए कातिल को ढूंढ निकाला और सलाखों के पीछे भेज दिया। अभियुक्त ने साक्ष्य छुपाने के लिए हर संभव प्रयास किए थे और घटनास्थल पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की थी। हत्याकांड के खुलासे में डॉग स्क्वायड कैटी की ने निभाई बड़ी भूमिका।
घटनाक्रम के मुताबिक बीती 29 मई को चौकी प्रभारी दोराहा देवेन्द्र सिंह राजपूत को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कनौरा मे ईदगाह के निकट साबिर हुसैन के गन्ने के खेत मे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बाजपुर प्रवीण सिंह कोश्यारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचें। जहाँ पर पुलिस फोर्स के अतिरिक्त गाँव के स्थानीय लोग भी एकत्र थे। महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में था और उसके सिर तथा गले पर चोट के निशान थे। क्षेत्राधिकारी बाजपुर और पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर महिला के परिजनों द्वारा शव की शिनांख्त सावित्री पत्नी भूप सिंह निवासी- ग्राम कनौरी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-45 वर्ष के रूप में की। बताया कि सावित्री 28 मई को सुबह घर से काम पर गई थी और वापिस नहीं लौटी। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट व डाँग स्क्वाड टीम को बुलाय़ा गया। जिनके द्वारा घटनास्थल के आस पास निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया। महिला उपनिरीक्षक रुचिका चौहान ने मृतक महिला सावित्री के पंचायतनामे की कार्यवाही कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतका के पुत्र नरेश की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने क्षेत्राधिकारी बाजपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु तत्काल चार टीमों का गठन किया।
8 साल से ठेकेदार के साथ काम कर रही थी सावित्री
विवेचना में जानकारी मिली कि मृतका श्रीमती सावित्री पत्नी भूप सिंह मकान बनाने में ठेकेदार नूरहसन उर्फ नन्हे पुत्र मेंहदी हसन निवासी शिवनगर नगर पालिका सुल्तानपुर पट्टी के साथ पिछले लगभग 8 से 10 वर्षो से साथ मे काम कर रही थी। दोनों के काफी नजदीकी संबंध भी थे, लेकिन विगत कुछ दिनों पूर्व से ही आपसी मनमुटाव के चलते मृतका ने ठेकेदार नूर हसन उपरोक्त के साथ काम करना छोड़ दिया। यह भी जानकारी मिली कि दिंनांक 28 मई को सुबह प्रातः 09 बजे के लगभग सावित्री और ठेकेदार नूर हसन के बीच ग्राम कनौरा मे झगड़ा हुआ था। इस बावत ठेकेदार नूर हसन से प्रारम्भिक पुछताछ की गई तो उसने झगड़ा होने और आपसी मनमुटाव होना के कारणों को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नही किया। और साथ ही साथ स्वयं को घटनास्थल पर होना नहीं बताया। जिस पर विवेचना में उक्त नूर हसन संदिग्ध होना पाया गया। अन्य गवाहों के बयानो और पुछताछ से साथ ही साथ संदिग्ध और मृतका की काँल डिटेल और प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध नूर हसन की संलिप्तता होना प्रतीत हुआ।
ब्लेड से काटा गला
इस आधार पर संदिग्ध नूर हसन को पुछताछ के लिए बुलाय़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह मृतका के साथ पिछले काफी समय से रिलेशन में था और पिछले कुछ दिनों से मृतका मुझसे दूर होती जा रही थी जिस कारण उसने योजना बनाकर सावित्री को 28 मई को दोपहर करीब 12.00 बजे कनौरा चौक से अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर घटनास्थल पर ले गया। सर्वप्रथम उसके साथ मारपीट की और ऊंचे टीले से धक्का दे दिया। जिससे सावित्री देवी बेहोश हो गई और उसने ब्लेड से सावित्री देवी का गला काट दिया और फिर शव को पत्तियों से ढककर अपने घर चला गया। अपने साथ मृतका का मोबाइल फोन व पर्स ले लिया। मारपीट के दौरान मृतका के चप्पल, चूड़ी, कपड़े के टुकड़े, घटनास्थल के पास छुपा दिये। और घटना को दूसरा रुप देने के आशय से मृतका का पायजामा खोल दिया। अभियुकत् द्वारा शातिराना अंदाज मे मृतका के फोन को अपने पास रखकर 29 मई को सुबह 08 बजे तक चलाया और उस पर आ रही सभी इनकिमिंग काँल उठायी और उस पर महिला व बच्चे की आवाज बनाकर लोगों को भ्रमित करते रहा। अभियुक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद आला कत्ल ब्लेड, मृतका के चप्पल पहनी सूट का टुकड़े, मोबाइल फोन, पर्स जिसमें घर की चाबियां थी, अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने कपड़े बरामद किये गये।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें