Uttarakhand: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार , हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौत
Pithoragarh News- उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है , यहां पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कार में चालक सहित कुल दो लोग ही सवार थे।
गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर न्याय पंचायत पोखरी भेंरग अंतर्गत ग्राम बोयल में स्विफ्ट कार (संख्या यूके-05 टीए-5117) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग एक किलोमीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी एवं उपनिरीक्षक नरेंद्र पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से खाई में गिरे वाहन से घायलों को बाहर निकाला गया। कार में सवार शिवनाथ पुत्र प्रेमनाथ (65 वर्ष), निवासी ग्राम बोयल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट ले जाया गया, जहां पहुंचने से पूर्व ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं वाहन चालक भूपाल सिंह पुत्र शेर सिंह (35 वर्ष), निवासी ग्राम बोयल की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति चौपाता कस्बे से अपने गांव बोयल लौट रहे थे। गांव पहुंचने से कुछ ही दूरी पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
पुलिस ने मौके पर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक भूपाल सिंह अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गए हैं, जबकि शिवनाथ के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


