उत्तराखंड- (बडी खबर) पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,एक बदमाश को लगी गोली

- एसएसपी ने सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचकर मामले की जानकारी ली , तीन दिन पहले लक्सर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों में शामिल बताया जा रहा है घायल बदमाश
Haridwar News: रुड़की के लक्सर-मंगलौर बाईपास पर लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग की गई, वहीं पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल लाया गया है। वहीं घायल का नाम सत्तार पुत्र शकील निवासी मेरठ बताया गया है। इस दौरान पुलिस ने एक और बदमाश को भी पकड़ा है इधर एसएसपी हरिद्वार ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है।
रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचे एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक और बदमाश को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि कुछ बदमाशों की सूचना मिली थी जिसमें हमारी चेकिंग टीम कुआं खेड़ा के पास चेकिंग कर रही थी। एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया गया।
घायल का नाम शकील निवासी मेरठ बताया गया है।
एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश उन्ही में से एक है जिन्होंने 3 दिन पूर्व लक्सर में पुलिस पर फायरिंग की थी। वही उन्होंने बताया कि अभी अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें