उत्तराखंड ब्रेकिंग- भूकंप से फिर डोली धरती , मचा हड़कंप- पढ़िए इतनी थी तीव्रता
- रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता , फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
उत्तरकाशी । उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है राज्य में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस होने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल के क्षेत्र में आया। भूकंप के झटके सुबह करीब 5:00 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी थी।
भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से हमेशा अति संवेदनशील रहा है। आने वाले वक्त में यहां बड़े भूकंप की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन पांच और संवेदनशील जोन चार में आता है। अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग जिले के अधिकांश भाग के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले आते हैं। वहीं जो क्षेत्र संवेदनशील जोन चार में हैं उनमें ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जिला शामिल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें