उत्तराखंड ब्रेकिंग: राज्य सरकार का बड़ा फैसला, इस बार भी कांवड़ यात्रा स्थगित
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवङ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेन्ट के पाये जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी काँवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया।

बता दें कि कावड़ यात्रा को लेकर चली आ रही असमंजस की स्थिति को उत्तराखंड सरकार ने विराम लगा दिया है। राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्तराखंड में कावड़ यात्रा नहीं होगी और ना ही बाहरी राज्य के किसी भी कांवड़ लाने वाले को उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया जाएगा। गत वर्ष भी कावड़ यात्रा रद्द कर दी गई थी और यह लगातार दूसरा वर्ष है जब उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा प्रवेश नहीं करेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें