उत्तराखंड – अवैध खनन पर यहां बड़ा एक्शन, दो स्टोन क्रशर सीज

संचालकों के खिलाफ मुकदमे की भी कार्रवाई
Haridwar News: उत्तराखंड में अवैध खनन पर कार्रवाई लगातार जारी है इसी क्रम में अवैध खनन की सूचना पर जिला खान अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्टोन क्रशर को सीज कर स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
जानकारी देते हुए जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि लक्सर तहसील क्षेत्र के अवनी और एस.एस. स्टोन क्रशर पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है ,इसके बाद आज शुक्रवार को खनन निरीक्षक मनीष परिहार को साथ लेकर दोनों स्टोन क्रेशर का स्थलीय निरीक्षण किया गया,
इन दोनों स्टोन क्रशर को अनियमिताओं और अवैध खनन के चलते मई के महीने में ही सीज कर दिया गया था, लेकिन नियमों का उलंघन करते हुऐ इन स्टोन क्रशर की सील तोड़कर अवैध रूप से खनन सामग्री ली जा रही थी, जिसके पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं।
इसके बाद लक्सर कोतवाली में इन दोनों स्टोन क्रशर के संचालकों के नाम मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट -अरुण कश्यप
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें