उत्तराखंड – बड़ा हादसा , कार की टक्कर से बाघ की मौत

पुलिस और वन विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर, घटना की जांच जारी
Udham Singh Nagar News : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां रुद्रपुर- हल्द्वानी टांडा मार्ग पर ढिमरी चौकी के समीप कार की टक्कर से एक बाघ की मौत हो गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई चालक की भी घायल होने की खबर है। सूचना पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जांच में जुटे हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार देर शाम को रुद्रपुर- हल्द्वानी टांडा मार्ग पर रुद्रपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार से अचानक सड़क पर आए बाघ की टक्कर लगने से मौत हो गई। बाघ सामने देख कर कार चालक हड़बड़ा गया। देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई। लोग बाघ देखकर वीडियोग्राफी करने लगे। सूचना पर पुलिस टीम और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं घायल वाहन चालक को अस्पताल भेजा गया है।
इधर वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि वन विभाग टीम को सूचना मिली कि टांडा रोड पर सड़क हादसे में बाघ की मौत हुई है जबकि कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वन विभाग के टीम ने जांच पड़ताल की तो हादसे में बाघ की मौके पर ही मौत हुई है मृतक नर की उम्र करीब 10-12 साल के आसपास बताई जा रही है।
वन विभाग द्वारा बाघ को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को बाघ का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इधर प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय हिमांशु बागड़ी का कहना है कि फिलहाल कार चालक को अस्पताल भेजा गया है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही कार की रफ्तार की भी जांच होगी।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें