उत्तराखंड- यहां गोभी की बासी सब्जी खाने से अधेड़ की मौत
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर ,यहां फूड प्वाइजनिंग के शिकार व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि मृतक ने गोभी की बासी सब्जी खाई थी। घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून के जनरल महादेव सिंह रोड रहने वाले मजदूर सुरेंद्र दास और उसके साथी ने विगत दिवस गोभी की बासी सब्जी खाई थी जिसके उपरांत इन दोनों की तबीयत बिगड़ गई।
दून अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुरेंद्र दास पुत्र लालजी दास उम्र 50 वर्ष निवासी मकई पुर थाना गोंडा जिला कटिहार बिहार हाल उदय कॉलोनी देहरादून जो 2 दिसंबर को फूड प्वाइजनिंग होने के कारण दून अस्पताल में उनके ठेकेदार दिनेश द्वारा भर्ती कराया गया था
जिसके संबंध में जानकारी करने से ज्ञात हुआ कि जी एम एस रोड स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट में रहने वाले मजदूर सुरेंद्र दास एवं केदार ने गोभी की बांसी सब्जी खाने से मृतक सुरेंद्र एवं उसके साथी केदार की अचानक तबीयत खराब हुई जिसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई थी जो देहरादून पहुंच गए हैं।
केदार वर्तमान में उपचाराधीन हैं सूचना पर मृतक सुरेंद्र के शव की पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाही की जा रही है।
फूड प्वाइजनिंग के लक्षण
चिकित्सक के मुताबिक इसमें उल्टी आना, जी मिचलाना, सिर दर्द, चक्कर आना, पेट में मरोड़ और दस्त लगने की समस्या हो सकती है। फूड पॉइजनिंग को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
खुले में या देर तक रखा खाना आपके पेट को संक्रमित कर सकता है। सामान्य फूड पॉइजनिंग में आमतौर पर तीन दिन में व्यक्ति ठीक हो जाता है। अगर स्थिति गंभीर हो जाए, तो जटिलताएं हो सकती हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें