Uttarakhand Accident: स्विफ्ट कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी , चार लोगों की मौत.. तीन घायल

मृतकों में तीन बच्चे शामिल
बारात में शामिल होने जा रहा था परिवार
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गो में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , रविवार को पौड़ी जिले में खिर्सू कठुली लिंक मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्विफ्ट कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत है। वहीं तीन कार सवार घायल हैं। घायल साक्षी और समीक्षा को खिर्सू से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। वहीं सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाला।
बताया गया कि ये सभी एक ही परिवार के थे। सभी कठुली से परसुण्डाखाल बरात में जा रहे थे। कार में परिवार के सात सदस्य सवार थे। कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। यह मोटर मार्ग काठुली गांव को श्रीनगर से जोड़ता है।

घायल
कान्हा पुत्र अजय, ग्राम उरेगी उम्र-11 वर्ष
साक्षी नेगी पुत्री सुरेश नेगी, परसुण्डाखाल उम्र-14 वर्ष
समीक्षा रावत पुत्री विनोद रावत, काठुली उम्र-15 वर्ष
मृतक
सृष्टी नेगी पुत्री सुरेश नेगी, ग्राम परसुण्डाखाल उम्र 15वर्ष
आरुषी पुत्री अजय, ग्राम उरेगी उम्र- 09 वर्ष
सौम्या पुत्री गणेश, परसुण्डाखाल उम्र-05 वर्ष
मनवर सिंह उर्फ सोनू (ड्राइवर)
phori Garhwal Road Accident News



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें