उत्तराखंड- यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

- भारी बारिश से जन – जीवन अस्त व्यस्त राहत कार्यों में जुटा जिला प्रशासन
बागेश्वर। जिले के कपकोट क्षेत्र में गत दिवस भारी वर्षा ने तबाही मचाई 25 सड़के बन्द हो गई, वहीं डणू गधेरे में पानी बहाव से खडगेड़ा (असों) में एएनएम सेंटर क्षतिग्रस्त हो गया। इधर देर रात ग्राम भनार में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक तहसील कपकोट के भनार में देर रात 27 वर्षीय हेमंत सिंह राठौर पुत्र राम सिंह राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीण उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलस जाने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है युवा पंतनगर निवासी बताया जा रहा है पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।
भारी बारिश के चलते कई सड़कें बंद
बागेश्वर। मूसलाधार बारिश के चलते बालीघाट, दोफाड़, कोटमन्या, कपकोट पोलिंग गैरखेत, कपकोट पिंडारी समेत 25 मोटरमार्ग बाधित हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की निकासी नाली व कलमठ ना होने से सड़कों को ज्यादा नुकसान हुआ है. बारिश थमने पर सरकारी अमला मौके पर पहुंचा और बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगवाई. दोपहर बाद पूरे जिले में तेज बारिश होनी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इन सड़कों को खोलने के काम को रोकना पड़ा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें