उत्तराखंड- कांग्रेस को बड़ा झटका ,पूर्व मंत्री दुर्गापाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा , पढ़ें किया यह बड़ा ऐलान
हल्द्वानी। उत्तराखंड में टिकट बंटवारे के बाद राजनीतिक दलों में सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच यहां उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है , वह लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा गलत टिकट वितरण किए जाने से बेहद नाराज हैं। हालांकि उनका अगला कदम क्या होगा इस बारे में अभी पत्ते नहीं खोले हैं।
बता दें कि लालकुआं विधानसभा में कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल का टिकट कांग्रेस लिस्ट में नहीं होने से क्षेत्रवासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है आज सैकड़ों लोग कंपकपाती ठंड के बावजूद उनके आवास पर पहुंचे और दुर्गापाल जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए अपना इरादा साफ जाहिर किया कि हर हाल में दुर्गापाल को चुनाव लड़ना होगा और वे दुर्गापाल को विजयश्री दिलवाएगे जैसे ही लालकुआं विधानसभा से दुर्गापाल की बजाय श्रीमती संध्या डालाकोटी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा हुई दुर्गापाल समर्थक तथा क्षेत्रवासी आग बबूला हो गए उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने संगठन और पार्टी तथा क्षेत्र की सेवा की है रिकॉर्ड विकास कार्य किए हैं उसे पार्टी ने हाशिए पर रख दिया और ऐसे समय में हाशिए पर रखा गया जबकि हरीश दुर्गापाल तमाम माध्यमों से कराए गए सर्वे में नंबर वन पर चल रहे थे और स्थानीय जनता भी उन्हें अपना विधायक चुनने को बेताब थी ऐसे में पार्टी हाईकमान ने ना ही क्षेत्रवासियों की भावनाओं का सम्मान किया और ना ही पार्टी कार्यकर्ताओं का लिहाजा। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान पर पैसे लेकर टिकट बेचने का भी बड़ा आरोप लगाया।
वहीं कई पदाधिकारियों ने आज कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।
बहरहाल जो भी हो अब दुर्गापाल निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अथवा नहीं इस पर पूरी तरह से तस्वीर तो साफ नहीं है लेकिन उनका टिकट काटकर कांग्रेस में बगावत का बिगुल जरूर बज गया है जो कहीं न कहीं पार्टी प्रत्याशी के लिए चिंता की बात साबित हो सकता है
उनका इस्तीफा दिए जाने से कांग्रेस को लालकुआं विधानसभा के साथ ही कुमाऊं में एक भारी झटका माना जा रहा है।
घर से कांग्रेस का झंडा उतारते समय भावुक हुए दुर्गापाल

हल्द्वानी। कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद अपने हल्दूचौड़ स्थित आवास से कांग्रेस पार्टी का झंडा उतारते समय भावुक हुए दुर्गापाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल आज जैसे ही अपने घर से कांग्रेस का झंडा उतारने लगे भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू की धारा बहने लगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें