उत्तराखंड: यहां मगरमच्छ ने ग्रामीण को बनाया निवाला , क्षेत्र में दहशत
Udham Singh Nagar News:उत्तराखंड में बाघ, गुलदार, सूअर, भालू के बाद अब लोगों के लिए मगरमच्छ एक नई समस्या बनते जा रहा है, कुछ दिनों के अंतराल में मगरमच्छ के द्वारा दो लोगों पर हमले किए जाने की खबर सामने आई है। आज सुरई रेंज के खकरा नाले में एक व्यक्ति को मगरमच्छ ने खा लिया। घटना इतनी दर्दनाक है कि मगरमच्छ पूरा शरीर खा गया। मृतक का सिर्फ सिर ही बचा हुआ है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक खटीमा वन क्षेत्र के सुरई रेंज में एक व्यक्ति का सिर बरामद हुआ है। जबकि इसी रेंज में एक अन्य शव बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों का पंचनामा करवा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि 17 मील, खटीमा के सुरई रेंज में खकरा नाले के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त हल्दीघेरा के रहने वाले हीरालाल के रूप में हुई। इसी इलाके में आज सुबह एक व्यक्ति का सिर बरामद हुआ। अनुमान लगाया जा रहा है कि मगरमच्छ ने उसका बाकी शरीर खा लिया होगा।
उसकी शिनाख्त बनगवां रघुलिया निवासी सुखदेव सिंह के रूप में की गई है। दोनों ही मृतकों की आयु लगभग 35 साल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हीरालाल पुल पार करते समय नाले में गिर गया होगा। उसका शव सुरक्षित है लेकिन सुखदेव का केवल सिर ही बरामद हुआ है।
क्षेत्र में दो शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की ही मौत का असली कारण पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें