यूएस नगर News: रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत पंतनगर रेलवे स्टेशन से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 25000 किलोवाट वाली विद्युत लाइन की चपेट में आने से 31 वर्षीय युवक नवीन पाठक पुत्र जगन्नाथ पाठक निवासी जवाहर नगर उधम सिंह नगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्तनगर रेलवे स्टेशन पर लम्बे समय से खड़े इंजन पर उक्त युवक चढ़ा हुआ था, जैसे ही उसने इंजन के ऊपर से विद्युत इलेक्ट्रिफिकेशन वाली लाइन में अपना हाथ टच किया वैसे ही उक्त युवक के पूरे शरीर में आग लगने लगी और तेज धमाके के साथ उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह बात जैसे ही पंतनगर रेलवे स्टेशन मैं रेलवे स्टाफ को पता चली तो उनमें हड़कंप मच गया। आसपास एकत्र हुए लोगों ने तुरंत ही घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी तो उसके घर में कोहराम मच गया।
मौके पर मौजूद जीआरपी के लालकुआं चौकी प्रभारी आनंद गिरी गोस्वामी ने उक्त युवक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे के विद्युत इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य के बाद उक्त लाइन की चपेट में आने से मौत होने की यह पहली वारदात है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें