यूएस नगर News: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत ,पत्नी और दूसरा बेटा गंभीर
- बाइक सवार दंपति अपने 2 साल के जुड़वा पुत्रों को लेकर लौट रहे थे घर , अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हादसा
Udham Singh Nagar News। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत बाजपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार व उसके मासूम पुत्र की मौत हो गई जबकि पत्नी और दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनाक्रम के मुताबिक सड़क हादसे में बाईक सवार पिता व उसके दो वर्षीय मासूम पुत्र की मौत हो गयी है। दुर्घटना में मृतक की पत्नी तथा दूसरा मासूम पुत्र भी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल पुत्र व मां को काशीपुर रेफर किया गया है।
सुलतानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर सायं ग्राम दोहरा टांडा मुस्तकीम, थाना आईटीआई काशीपुर, निवासी मित्रपाल उम्र 28 वर्ष अपनी पत्नी सुमन उम्र 25 वर्ष तथा जुड़वा पुत्र वंश व हिमांशु उम्र 2 वर्ष के साथ अपनी बाइक से बाजपुर में रिश्तेदारों से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि ग्राम रम्पुरा शाकर के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने बाइक के सड़क पर गिरे होने तथा मौके पर चालक मित्रपाल के मृत पाये जाने के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से मां तथा दोनों पुत्रों को सीएचसी पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल पहुंचने तक दो वर्षीय वंश की भी मृत्यु हो गई। इधर मृतक की पत्नी सुमन तथा दूसरे दुधमुहे पुत्र हिमांश को भी गंभीर चोटें आने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद काशीपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना अज्ञात वाहन से हुई है जिसका पता लगाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें