हल्द्वानी- सड़क हादसे में दिवंगत बीजेपी नेताओं के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट , परिजनों को ढांढस बंधाया
हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट बीते दिन सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए कोटाबाग मंडल के मंडल महामंत्री स्वर्गीय जगदीश गुर्रो और मंडल मंत्री स्वर्गीय सुमित चौहान के आवास पहुंचे जहां उन्होंने इस दुखद घटना पर परिजनों को ढांढस बधाया।

रविवार देर शाम केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट कालाढूंगी के कोटाबाग मंडल पहुंचे जहां बीते दिन विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर वापस लौट रहे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश गुर्रो, मंडल महामंत्री सुमित चौहान की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पीड़ित परिजनों के समक्ष पहुंच कर उनका दुख साझा किया और पीड़ित परिजनों को ढाढस बधाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता की, और दुखी परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। और उनके द्वारा पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें