Uksssc: कनिष्ठ सहायक संवर्ग की लिखित परीक्षा 19 जनवरी को , नोडल अधिकारी नामित

परीक्षा को सफलतापूर्वक संपादित कराने हेतु नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित
Rudraprayag News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी 19 जनवरी (रविवार) को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे के मध्य कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों पर चयन हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को निर्विघ्न, शांति एवं सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को अवगत कराया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद के अंतर्गत कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर उक्त परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी 19 जनवरी (रविवार) को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे के मध्य कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों पर चयन हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय परीक्षा केंद्र हेतु परियोजना अधिकारी उरेड़ा को नोडल/सेक्टर अधिकारी नामित किया गया है। इसी तरह अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि परीक्षा केंद्र हेतु अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज गुप्तकाशी हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग हेतु जिला होम्योपैथिक अधिकारी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज ऊखीमठ हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, राजकीय इंटर काॅलेज भीरी हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी, राजकीय इंटर काॅलेज नगरासू हेतु अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, राजकीय पाॅलीटेक्निक रतूड़ा हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, स्व. गबर सिंह जगवाण राजकीय इंटर काॅलेज चंद्रापुरी हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी, एमजीजीएसवीएम इंटर काॅलेज बेलनी हेतु जिला उद्यान अधिकारी, राजकीय इंटर काॅलेज रतूड़ा हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा गुरू रामराम पब्लिक स्कूल तिलणी हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि कनिष्ठ सहायक के पदों पर लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लें तथा परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के सभी मानकों का भी अध्यन कर लें तथा 17 जनवरी तक सभी अधिकारी अपनी निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत, जिला शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी, जिला होम्यापैथियक अधिकारी दीपा बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें