UKSSSC Paper Leak: हाकम का अवैध रिजार्ट होगा आज ध्वस्त ,पहुंचे बुलडोजर

देहरादून/ उत्तरकाशी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्तानक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के सांकरी मोरी स्थित रिजॉर्ट पर आज धामी सरकार का बुलडोजर चलेगा।
वहीं हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम को कोर्ट ने फिर से हाकम सिंह रावत के सांकरी रिजार्ट की नाप-छाप के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आठ सदस्यीय टीम ने नाप-छाप करने के बाद अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी थी।
- भारी पुलिस बल तैनात
एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी पिछले दो दिनों से यमुना घाटी में अपना डेरा डाले हुए थे, जिसके बाद रिजॉर्ट ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है
वन भूमि के अवैध अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड लगाए गए और अतिक्रमण की गई भूमि को सील किया गया था।
लेकिन अब अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण का निर्णय लिया गया और आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की जानी है। मंगलवार सुबह हाकम के रिजॉर्ट में वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर वन विभाग की टीम पहुंची। रिजॉर्ट में पांच भवन हैं। इसमें से तीन वन भूमि पर हैं और दो राजस्व भूमि पर। आज वन विभाग भूमि पर बने भवनों को तोड़ने की कार्रवाई होगी। राजस्व विभाग के दोनों भवनों पर कार्रवाई के लिए सात अक्तूबर तक का समय लिया गया है।

- रिजार्ट तोड़ने पहुंचे बुलडोजर ,ग्रामीण विरोध में धरने पर बैठे
उत्तरकाशी। पेपर लीक मामले में आरोपी मास्टमाइंड हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी के सांकरी में स्थित रिजॉर्ट पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे किसी एक रिजॉर्ट को टारगेट कर अतिक्रमण हटाना सही नहीं है। प्रशासन सभी जगह अतिक्रमण चिन्हित करे और तब सभी जगह कार्रवाई हो।
वन विभाग, स्थानीय पुलिस और प्रशासन टीम के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और धरने पर बैठ गए। वहीं, हाकम सिंह की पत्नी बिसौली देवी ने कहा कि इस संपत्ति से हाकम सिंह का कोई लेना देना नहीं है। यह संपत्ति मेरे पिता की है इसकी रजिस्ट्री मेरे नाम पर है।
- 16 लाख से अधिक को कर दिया गया फ्रीज
गैंगस्टर एक्ट के तहत हाकम के सात बैंक अकाउंट का पता चला है, जिसमें लाखों के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुए हैं। इन अकाउंट में अवैध धनराशि 16 लाख से अधिक को फ्रीज कर दिया गया है।
अनुमानित कीमत करोड़ों में होने की संभावना
इसके अतिरिक्त करीब पांच हजार वर्ग मीटर भूमि कोटगांव, 1250 वर्ग मीटर जमीन ग्राम भीतरी, 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन कोट गांव के पास साथ ही 2850 वर्ग मीटर जमीन भीतरी के पास के साथ ही देहरादून में 1000 वर्ग मीटर जमीन पर देहरादून में तीन मंजिला मकान के रिकॉर्ड एसटीएफ ने जांच में शामिल कर लिए हैं।
इनकी अनुमानित कीमत करोड़ों में होने की संभावना है। चल संपत्ति में इनोवा गाड़ी के साथ अन्य के नाम कुछ वाहनों का पता भी चला है। जल्द अवैध रूप से अर्जित संपति पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें