UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की एसआई परीक्षा 12 जनवरी को , परीक्षा केंद्रों में धारा 163 लागू
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250110-WA0013.jpg)
उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) परीक्षा–2024 की लिखित परीक्षा 12 जनवरी को
Champawat News: उत्तराखंड लोक आयोग हरिद्वार द्वारा आगामी 12 जनवरी रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक एकल सत्र में “उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) परीक्षा–2024″ की लिखित परीक्षा को जनपद में शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु पूर्व तैयारी बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में लोक सेवा आयोग से आये प्रतिनिधि सतीश फर्त्याल द्वारा परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु जारी आयोग के दिशा–निर्देशों एवं तैयारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु परीक्षा केंद्र रा.इ.का. चंपावत, रा.बा.इ.का. चंपावत बनाए गए हैं जिसमें क्रमशः 288 एवं 264 तथा कुल 552 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
जिले में परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु की गई तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को संपन्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाना है। दोनों परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में 12 जनवरी 2025 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023 अंतर्गत धारा 163 लगाई गई है। पुलिस विभाग द्वारा दोनों परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान पूर्व चौकसी बरती जायेगी।
उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षा केन्द्रों में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था निर्विवाद रूप से कराते हुए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। यह भी अवगत कराया कि परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक संचालित होगी। पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद कोई भी परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु के अधिशासी अभियंता एम. एस.पलड़िया को जोनल मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार चंपावत जगदीश नेगी एवं सहायक भू–वैज्ञानिक हरीश बिष्ट को सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।
बैठक में लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एम.एस. बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रुद्रप्रयाग में भी बनाए गए दो परीक्षा केंद्र
Rudraprayag News: उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना/गुल्मनायक (पी०ए०सी०/आई०आर०बी०) परीक्षा के दृष्टिगत समस्त परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी।
उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार (12 जनवरी) को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक आयोजित होने वाली उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) परीक्षा के लिए तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत बनाए गए परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी। परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा हेतु कुल 02 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें स्व. हरिदत्त बेंजवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि एवं ए०पी०बी० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त सभी परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें