उधमसिंह नगर: पुलिस ने पिस्टल और तमंचो के साथ तीन बदमाश दबोचे
Udham Singh Nagar News: एसओजी की टीम ने खेड़ा तिराहे से चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल और दो तमंचे बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य दो आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। तीनों आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं। यहीं कारण है कि वह हमेशा अवैध असलहों के साथ रहते थे। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को कुछ युवकों के अवैध हथियारों के साथ घूमने की सूचना मिली।
एसओजी टीम ने पहाड़गंज के समीप स्थित खेड़ा तिराहे को जाने वाले मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस की नजर तीन युवकों पर पड़ी और युवक एसओजी को देख भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को दबोच लिया और तीनों आरोपियों के कब्जे से एक स्वयं निर्मित 32 बोर की पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस और 12 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपियों ने अपना नाम सुभाष कॉलोनी निवासी तौफिक कुरैशी, रेशमबाड़ी निवासी शादाब कुरैशी और इसरार हुसैन बताया।
एसपी सिटी ने बताया कि तौफिक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में वर्ष 2019 के तहत मुकदमा भी पंजीकृत है। अन्य दोनों आरोपियों के आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है। उन्होंने एसओजी टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की।

अभियुक्तगण क्रमशः
। -तौफिक कुरेशी पुत्र महबूब कुरैशी निवासी सुभाष जनपद ऊधमसिंहनगर को एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 जिन्दा कारतूस,
2-शादाब कुरैशी पुत्र नबाब कुरैशी निवासी रेशमबाडी रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस 315 बोर ,
3-इसरार हुसैन पुत्र पुत्तन खा निवासी रेशमबाङी रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को एक अदद तमन्चा 12 बोर मय (01 जिन्दा कारतूस के मय मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें