उधम सिंह नगर: नशे का सौदागर गिरफ्तार , डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य के युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन को एक और बड़ी सफलता मिली। उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत काशीपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ नशे के सौदागर को दबोचा।
पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत नशा तस्करों को बड़ा झटका दिया है। पुलिस ने 305 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है।
मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर शहर का है काशीपुर के आईटीआई क्षेत्र से पुलिस ने 305 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है ,मामले का खुलासा मंगलवार को एसपी ने किया ,पुलिस अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना आईटीआई ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लोहिया पुल पर शाकीब पुत्र मोहम्मद नईम निवासी थाना गंज जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को मोटरसाइकिल संख्या यूपी-22-एएल-8217 के साथ पकड़ा, पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 305 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस पकड़े गए तस्कर का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही मामले में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें