अल्मोड़ा- धौलाछीना में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में दो लोगों की मौत
Almora News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बड़े हादसे की खबर है अल्मोड़ा जिले के धौलाछीना जमरानी बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को एसडीआरएफ ने कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित बचाया।
घटनाक्रम के मुताबिक 13 जनवरी 2025 की रात को एसडीआरएफ को सूचना मिली कि जमरानी बैंड धोलाछीना के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना के तुरंत बाद, एसडीआरएफ की टीम अपर उप निरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर रवाना हुई।
दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें तीन लोग सवार थे। एक व्यक्ति को घटना के पहले ही ग्रामीणों ने निकालकर अस्पताल भेज दिया था। वहीं, दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
एसडीआरएफ टीम ने घने अंधेरे और कठिन परिस्थितियों में कठिन परिश्रम करते हुए दोनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला और मुख्य सड़क तक लाकर जिला पुलिस को शिनाख्त के लिए सौंप दिया। घायल व्यक्ति पुष्कर सिंह भंडारी निवासी नौगांव हैं।
जबकि मृतकों की पहचान मनोज सिंह बिष्ट और अजय सिंह बिष्ट निवासी नौगांव अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें