Uttarakhand: अफीम की खेप के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार , उगले कई ड्रग सप्लायरों के नाम

Udham Singh Nagar News- उधम सिंह नगर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अफीम की खेप के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के पास ढाई किलो से अधिक अफीम बरामद हुई है ,जिसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए तस्करों ने कई ड्रग सप्लायरों के नाम उगले हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए बाइक सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 2.513 किलो अवैध अफीम बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली कि दरउ रोड से मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही टीम ने ईंट भट्ठे के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान ग्राम दरऊ की ओर से मोटरसाइकिल आती दिखी। जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने बाइक चालक को रोकने पा प्रयास किया। बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक घुमा कर भागने लगे। इस प्रयास में दोनों व्यक्ति बाइक से गिर गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.523 किलो अफीम बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम हेमंत कुमार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम चकदहा थाना शाही जिला बरेली और भानु प्रताप पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम खानपुर थाना भोजीपुरा बरेली बताया।
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे यह अफ़ीम मीरगंज से लाये थे जिसको किच्छा, रुद्रपुर, बाजपुर क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे ।
अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह ननुआ नाम के व्यक्ति जो मीरगंज में रहता है उससे अफ़ीम खरीद कर उत्तराखंड में बेचते है जिससे उनको काफी मुनाफा होता है। टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें