हल्द्वानी- एसटीएच में उपचार के दौरान दो लोगों की मौत
हल्द्वानी। अलग-अलग घटनाओं में गंभीर रूप से घायल दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर
पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार चंपावत निवासी 45 वर्षीय केशव राम पुत्र किल राम ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी हालत बिगड़ती देख परिजनों से उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
उधर केलाखेड़ा में रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले मिलक रामपुर निवासी 70 वर्षीय सतनाम चन्द को बीती शाम स्कार्पियो वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें