चंपावत- पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण , डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चंपावत। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज चम्पावत में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु पीठासीन अधिकरियों/मतदान अधिकारी प्रथम को मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान के दौरान संपादित किए जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के कार्यक्रम में पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन/मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
उन्होने कहा कि आप सभी को बधाई देता हुं कि सबसे बडे़ निर्वाचन के महात्यौहार में आप सबको शामिल होने का अवसर मिला है। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाने को कहा।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिक सौंपे गए कार्यों एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिक अपने-अपने आचरण को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं राजनीतिक पार्टी व व्यक्ति विशेष से तटस्थ बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत क्षम्य नहीं होगी।
मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की शंका का निदान किया। उन्होने कहा कि मतदान के दिन यह सुनिश्चित कर लें कि दूसरों का ही वोट डलवाने के साथ- स्ंवय भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान अवश्य करें क्योंकि हर एक वोट महत्वपूर्ण है।
इस दौरान मतदान से संबंधित विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपना स्टाल लगाया।
इस अवसर पर सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, परियोजना निदेशक विमी जोशी, नोडल स्वीप जीवन कलोनी, तहसीलदार ज्योति धपवाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें