Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 13 सितंबर , भारी बरसात का IMD अलर्ट जारी, मानसून लेटेस्ट अपडेट भी देखें
 
                देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (13.09.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून की रफ्तार तेज हो गई है,पिछले 24 घंटे में पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हुई। वहीं देहरादून , हरिद्वार , टिहरी जिले के कुछ स्थानों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड हुई। सबसे अधिक जौलीग्रांट में 99.5 मिमी ,नैनबाग में 87.5 मिमी , मालदेवता में 77 मिमी , सहस्त्रधारा में 50 मिमी , चकराता में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार को उत्तराखंड राज्य के छह जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि सात जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है। वहीं मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए टिहरी जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज 13 सितंबर शनिवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से दौर होने की आशंका है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत , हरिद्वार, उधम सिंह नगर , उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तीव्र वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
16 सितंबर तक मानसून एक्टिविटी तेज
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार प्रदेश में आगामी 16 सितंबर तक मानसून की एक्टिविटी तेज रहने से बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। जिसको लेकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कई दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कब होगी मानसून की विदाई ?
उत्तराखंड राज्य में सितंबर आखिर या अक्टूबर पहले सप्ताह में मानसून की विदाई हो सकती है। आईएमडी की ओर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई को लेकर किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 15 सितंबर से मानसून की देश से विदाई शुरू हो सकती है। राजस्थान के तटवर्ती क्षेत्रों से मानसून की रेखा आगे बढ़ सकती है। आमतौर पर मानसून के राजस्थान से विदा होने के 15 से 20 दिन के भीतर उत्तराखंड से मानसून लौट जाता है। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today 
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         