Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 13 अगस्त, बहुत भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी , रहें सावधान; IMD

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (13.08.2025) उत्तराखंड में आज का लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में घने बादल छाने के साथ ही बारिश का दौर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, सबसे अधिक कालसी में 32 मिमी और नरेंद्र नगर में 22 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 13 अगस्त बुधवार को प्रदेश के आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट वहीं पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए आज प्रदेश के 9 जिलों के स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
आज का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 13 अगस्त बुधवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर ,नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है ,इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जनपदों में भारी बारिश की संभावना है, इन जिलों में ऑरेंज जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के अधिकांश हिस्सों में 15 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर कई दौर काअलर्ट जारी करने के साथ ही ऐतिहाद बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इन नौ जिलों में स्कूल बंद
मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए आज 13 अगस्त बुधवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून , नैनीताल, चंपावत ,बागेश्वर , उत्तरकाशी ,पौड़ी , अल्मोड़ा , रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
तीन हाईवे सहित 150 सड़कें बंद
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से तीन नेशनल हाईवे सहित 150 सड़कें बंद हैं। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी में 17, अल्मोड़ा और बागेश्वर में आठ-आठ, चमोली में 17, देहरादून में 15, हरिद्वार में एक, नैनीताल में 5, पौड़ी-पिथौरागढ़ में 20-20, रुद्रप्रयाग में 22 और टिहरी जिले में 17 सड़कें बंद हैं।
सतर्क रहने की सलाह
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, 13 से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की भी आशंका है। हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाएं और आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें