Uttarakhand: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवा दोस्तों की मौत , परिजनों में मचा कोहराम

ओवर स्पीड बाइक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त
अग्निवीर में चयन की खुशी में तीनों घूमने निकले थे बाइक से
देहरादून। Big Road Accident: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़े हादसे की खबर सामने आई है ,दून में राजपुर रोड पर बाइक डिवाइडर से टकराने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से दो युवक हाल में संपन्न सेना की अग्निवीर भर्ती में चुने गए थे। तीनों युवक उत्तरकाशी के रहने वाले थे। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरस्पीड को माना जा रहा है। घटना के बाद मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक रात करीब सवा दो बजे बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। इस दौरान राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार को दून अस्पताल लाया गया। वहां उपचार के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई।
सीओ डालनवाला अनुज आर्य ने बताया कि जान गंवाने वाले युवकों की पहचान आदित्य रावत(21) पुत्र कमल सिंह निवासी पुरोला, जिला उत्तरकाशी, नवीन सिंह (20) पुत्र जयदेव सिंह निवासी नौगांव, उत्तरकाशी और मोहित रावत (21) पुत्र जगमोहन निवासी पुरोला, उत्तरकाशी के रूप में हुई। मोहित और आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था। दोनों को ज्वाइनिंग देकर ट्रेनिंग पर जाना था। इससे पहले दोनों के परिजन निधन की सूचना से सदमे में आ गए। नवीन भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।
नालापानी चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि ने बताया कि तीनों दोस्त, आदित्य के भाई की बाइक पर निकले थे। आदित्य यहां सहस्रधारा रोड पर अपने भाई और बहन के साथ रहता था। आदित्य का भाई पौड़ी जिले में नौकरी करता है। वहीं अन्य दोनों युवक करनपुर में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दो युवकों के अग्निवीर में चयन की खुशी में तीनों घूमने निकले थे।
बता दें कि देहरादून में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात को हुए हादसे का कारण भी पुलिस प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीड मान रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बीते कुछ महीनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें ओवरस्पीड ने युवाओं की जिंदगी को लील लिया।
सीओ अनुज आर्य ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक एक कार चालक तीनों को अस्पताल ले जा चुका था। हादसे के बाद मृतकों के परिजन दून पहुंच गए थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें