उत्तराखंड -( हादसा) आर्मी की कानवाई में चल रहे तीन ट्रक सड़क पर पलटे ,तीन लोग घायल

दो प्राइवेट वाहन भी क्षतिग्रस्त ,घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में आर्मी के तीन ट्रक पलट गये। इस घटना में 3 जवान घायल हो गये। घायल जवानों को उपचार के लिए पिथौरागढ़ रेफर किया गया है। आर्मी की कानवाई चंपावत से धारचूला जा रहा थी।
पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट के पास धाम में सेना की कानवाई में चल रहे तीन वाहन अचानक असंतुलित होकर सड़क में ही पलट गए। इस दौरान कानवाई के साथ में चल रहे दो प्राइवेट वाहन भी चपेट में आ गए । इस हादसे में सेना के चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें चरमा आर्मी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेना की कानवाई चंपावत से धारचूला की ओर जा रही थी ,इसी दौरान अस्कोट के पास धाम में संतुलन बिगड़ने से कानवाई के तीन वाहन सड़क पर पलट गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और सेना के घायल जवानों को अस्पताल तक पहुंचाया। आशंका जताई जा रही है कि ढलान होने के कारण एक वाहन असंतुलित होकर पलट गया, इतने में ही पीछे चल रही गाड़ियां भी संतुलन खोकर एक दूसरे से टकराकर पलट गई। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की जांच जा रही है। pithoragarh News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें