चंपावत- जिला प्रशासन की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर डेंजर जोन किए चिह्नित
चंपावत। जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मानसून काल के मद्देनजर एहतियातन आवश्यक पूर्व तैयारियां सड़क सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था आदि को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग चंपावत से पनार तक का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी लोहाघाट, कार्यदाई संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत अधिकांश स्थानों में सड़क किनारे नाली की सफाई न होना पाया गया ऐसे स्थलों को चिह्नित किया गया तथा इन सभी बन्द नालियों को जून प्रथम सप्ताह से पूर्व खोले जाने हेतु एन एच को निर्देशित करते हुए समय निर्धारित किया गया। इसके अतिरिक्त सड़क मार्ग में विभिन्न स्थानों में बनाए गए डंपिंग जोन से सड़क में एकत्र मलवे को भी यथाशीघ्र हटाए जाने हेतु एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा ऐसे स्थानों को भी चिह्नित किया गया जहाँ पर वर्षात में भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद होने की संभावना है ऐसे स्थानों में आवश्यक सुरक्षा के कार्य यथासमय पूर्ण करने हेतु एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान मार्ग के तिलौन,मानेश्वर, मरोड़खान बापरू आदि स्थानों में सड़क किनारे गिरे पेडों के कटान का कार्य जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में किया जा रहा था इन गिरे पेड़ों के कटान का कार्य वन विकास निगम द्वारा किया जा रहा हैं। उक्त कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण कर लेने की बात जिला लोंगिक प्रबंधक वन विकास निगम द्वारा कही गई।
लोहाघाट से पूर्व देवराड़ी बैंड के पास एन0एच के डंपिंग जोन में निजी व्यक्तियों द्वारा मलवा डाला जाना पाया गया जिस पर एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने कहा कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
इसी स्थान पर सड़क में जगह जगह गड्ढे भी पाए गए जिसमें शीघ्र ही इन सभी स्थानों में डामरीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान बापरु रोड में अधिकारी भोजनालय के समीप सम्भावित स्लाइडिंग जोन है वहा पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही जे सी बी लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि मानसून में यदि मलवा सड़क में आता हैं तो उसे तुरंत साफ किया जा सके।
च्यूरानी से जमरेड़ी को कटी सड़क के कारण एन एच में मलवा आ रहा है जिसे तुरंत ठीक करने हेतु कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए। जगह जगह जहा पैच वर्क किया जाना है उसे जून प्रथम सप्ताह तक पूरा करने के भी निर्देश दिए।
इसी मार्ग में सिंगदा को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत काटी जा रही सड़क का मलवा भी विभिन्न स्थानों में गिरने से सड़क बंद हो रही है जिस हेतु पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को इस सड़क मार्ग में जहां पर भी मलवा डंपिंग जोन में जमा है जो वर्षात में बहकर नीचे सड़क में आ रहा है उसे भी तत्काल हटाने के निर्देश देने के अतिरिक्त इस सड़क मार्ग में आवश्यकतानुसार
जेसीबी मशीनों को लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिन क्षेत्रों में वर्षात से पेयजल लाईन व विद्युत पोल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है इन स्थानों को चिह्नित कर आवश्यक सुरक्षा एवं वैकल्पिक व्यवस्था बनाए रखे जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इन सभी कार्यों को यथासमम पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वर्षात से पूर्व उक्त सड़क का निरीक्षण भी किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट ,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय एन एच के सहायक अभियंता विजय सक्सेना के एस बथियाल जिला लोंगिक प्रबंधक वन विकास निगम महेश आर्य वन क्षेत्राधिकारी हेम चंद्र गहतोड़ी राजेश जोशी तथा जल संस्थान व जल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें