हल्द्वानी- गौला पुल के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,जांच में जुटी
हल्द्वानी। यहां के गौला पुल के नीचे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की है। यहां गौला पुल से कुछ दूरी पर एक युवक का शव मिला है। युवक की शिनाख्त 23 वर्षीय लाखन के रूप में हो गई है। बताया जा रहा है कि रामनगर निवासी लाखन यहां गौलापार रिश्तेदारी में रह रहा था।
प्रथम दृष्टया युवक के दो पैरों की हड्डी टूटी है। जबकि मुंह से झाग निकलता भी दिखा। जिससे आत्महत्या की आंशका जताई जा रही है।
ऐसे में पुल से नीचे कूदने और जहर खाकर आत्महत्या करने दोनों की आशंका है। लेकिन पुलिस भी अभी स्पष्ट नतीजे पर नहीं पहुंची। क्योंकि, पैरों के अलावा कहीं चोट नहीं थी। जबकि युवक का शव पत्थर पर पड़ा हुआ मिला। उसकी मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है।
एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ,पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें