जंगल में सुलग रही शराब भट्टी तोड़ी ,एक हजार लीटर लहन नष्ट- Nainital News

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल एवं जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र रामनगर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध समय समय पर अभियान चलाकर मालधन एवं तुमड़िया डैम के जंगलों मे अवैध शराब की भट्टी लगी हुई मिली।
टीम ने प्रातः 12बजे से तुमड़िया डैम पहुंच कर भट्टी तोड़ी गई और मौके पर शराब संबंधी समस्त उपकरणों को कब्जे में लेकर तथा शराब बनाने वाली सामग्री समूल मौके पर ही नष्ट करते हुए लगभग 1000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया और लगभग एक रबड़ ट्यूब में लगभग 35 लीटर कच्ची शराब बरामद हुईं।
बरामद शराब को कब्जे मे लेकर फरार तस्करों के विरूद्ध आबकारी अधीनियम की धारा 60 मे अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है और मौके पर टीम ने भट्ठियों चलाने वालों की तस्करों की पहचान कर उनकी संपत्ति की जांच कर चिन्हित कर कार्यवाही की जायगी। टीम में मौके उमेश पाल आबकारी निरीक्षक, धर्म सिंह आबकारी सिपाही ,जगवती आबकारी सिपाही ,अल्का आबकारी सिपाही आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें