Uttarakhand: जिंदगी पर भारी पड़ी रील , मम्मी- मम्मी चिल्लाते रही बच्ची ,नदी में बह गई महिला

महिला का नहीं मिला कोई सुराग , बच्ची सदमे में
Uttarkashi News- उत्तरकाशी जनपद के मर्णिकाघाट क्षेत्र में सोमवार को एक दुखद हादसा सामने आया, जहां नेपाल मूल की एक 35 साल की महिला सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते समय भागीरथी नदी की तेज धाराओं में बह गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विशेषता नाम की महिला ने अपनी बेटी को मोबाइल देकर खुद का वीडियो बनाने को कहा था, और उसी दौरान वह घाट पर रील बना रही थी। इसी बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर गई। बच्ची ने अपनी आंखों के सामने मां को बहते देखा और चीखती-चिल्लाती रही – “मम्मी… मम्मी…” – लेकिन कोई उसे बचा नहीं सका।
तेज बहाव के कारण वह देखते ही देखते धारा में बह गई। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह आंखों से ओझल हो चुकी थी। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम को मौके पर भेजा। संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला था।
हादसे के बाद मासूम बच्ची सदमे में है और उसे परामर्श प्रदान किया जा रहा है। घाट पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह हादसा आंखों के सामने घटा लेकिन कुछ करने का समय ही नहीं मिला।
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जानकारी के अनुसार, पूरा मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का है।
उत्तरकाशी प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे या जोखिम वाले क्षेत्रों में बेहद सतर्कता बरतें। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते समय सुरक्षा के नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस और राहत दल महिला की तलाश में जुटे हुए हैं और प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही कोई सुराग मिल सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें