Nainital: सीजन की पहली बर्फबारी से सुहावना हुआ मौसम, सैलानियों के खिले चेहरे Video
Snowfall in Nainital- सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम ने करवट बदली। रिमझिम बारिश के बीच ऊंची चोटियों में सीजन का पहला हिमपात देखने को मिला , जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही वीकेंड पर नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। वहीं आज आंशिक बादल और धूप छांव के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नैनीताल के बारापत्थर पंगोट मार्ग पर भारी बर्फबारी के बाद जेसीबी के द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं किलबरी में भी जमकर बर्फबारी हुई और पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।
शनिवार दोपहर नैनीताल और आसपास की चोटियों में मौसम ने करवट बदली और बूंदाबांदी के बीच बर्फबारी देखने को मिली वहीं मैदानों में लगा कोहरा खत्म हुआ तो पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हुई।
मैदानों में पिछले दिनों कोहरा था तो पहाड़ों में चटक धूप खिली थी। बीते दो दिनों में मैदानों से कोहरा रहा वहीं मौसम ने करवट ली और नैनीताल, किलबरी, पंगोट, मुक्तेश्वर, धनाचूली, रामगढ़ आदि जगहों में बरसात और हिमपात देखने को मिला।
शनिवार शाम से शुरू हुई बरसात के बाद रात में बर्फबारी देखने को मिली। नैनीताल में भी सीजन की पहली बर्फ ने लोगों के चेहरे खिला दिए। पंगोट में जमकर बर्फबारी होने से बारपत्थर पंगोट मार्ग बाधित हो गया है। जेसीबी से बर्फ हटाकर मार्ग सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अलावा चारटन लॉज, शेर का डांडा, डॉर्थी पीक, स्टोन ले, शेरवानी आदि क्षेत्रों में बर्फ ठहरी जबकि मॉल रोड में ट्रैफिक होने के कारण बर्फ पिघल गई। बर्फ से इलाकों में तापमान गिरा और सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड शुरू हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में आज नैनीताल सहित अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरोवर नगरी नैनीताल में आने वाले दिनों में और अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें