हरिद्वार- चलती ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

हरिद्वार। चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक घटना हरिद्वार लक्सर क्षेत्र के लंढोरा रेलवे स्टेशन के पास हुई जहां सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा एक युवक संतुलन बिगड़ने के कारण चलती ट्रेन से गिर गया इस घटना में उसकी दुखद मौत हो गई।
रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला कहती हैं कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्री का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह चलती ट्रेन से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक के तलाशी के बाद उसके कपड़ों से ट्रेन का टिकट और अन्य दस्तावेज मिले हैं उसकी पहचान जितेंद्र (19 ) बरखेरवा पोस्ट मसीत बघौली हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है उक्त युवक रविवार को लुधियाना से सवार हुआ था। जितेंद्र गेट के पास आकर खड़ा हो गया और संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें