हल्द्वानी- पुलिस का बड़ा एक्शन ,दो बदमाश जिला बदर और 07 पर गुंडा एक्ट व 110 जी की कार्यवाही

Haldwani News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस का अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में थाना बनभूलपुरा पुलिस ने दो अपराधियों को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर किया वहीं काठगोदाम पुलिस ने 07 अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट और 110जी की कार्रवाई की।
बनभूलपुरा पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के दो अपराधियों को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत नैनीताल की सीमा से छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जनपद में अपराधिक प्रवृत्ति एवं मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध सट्टा का कारोबार करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
जिस पर बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पूर्व में अपराधों में लिप्त रियासत हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवासी इन्द्रानगर ठोकर, थाना- बनभूलपुरा ,ऋषि कुमार पुत्र गंगावासी निवासी ला0न0-16, कब्रिस्तान गेट, हाल- स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को नैनीताल जनपद की सीमा से 06 माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
उधर काठगोदाम पुलिस ने भी 07 अभ्यस्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्द गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो के खिलाफ ¾ गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत और पांचके खिलाफ अवैध शराब की तस्करी ,जुआ सट्टा कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते रहते है इनके प्रभाव एवं भय से जनता का कोई भी व्यक्ति इनकी शिकायत करने की जोहमत नही उठाता है। 02 आरोपियों के विरुद्ध ¾ गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की कार्यवाही की गई तथा 05 आरोपियों के विरूद्द धारा 110 जी के अंतर्गत कार्यवाही गई है ।
पुलिस ने गोकुल नगर टिन शेड दमुवाढूंगाा निवासी 38 वर्षीय गोकुल थापा ,नई बस्ती, काठगोदाम निवासी 40 वर्षीय सरताज उर्फ बबलू, बेड़ी खत्ता निवासी जगदीश चन्द्र आर्या, पुरानी चूंगी नियर उड्प्पीवाला काठगोदाम निवासी मनदीप कुमार, यहीं के पूरन आर्या, गौला बैराज काठगोदाम निवासी आसिफ खान व चांदमारी काठगोदाम निवासी पारूल भाटिया के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें