चंपावत – झरने में डूबने से छात्र की मौत , परिवार में मचा कोहराम
नहाने के दौरान हुआ हादसा
Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया यहां सिप्टी ओखलडूंगा के समीप कोईरा ताल (झरने) में डूबने से छात्र की मौत हो गई। युवक की पहचान पुनावे निवासी धीरू तड़ागी (17) पुत्र लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। युवक कक्षा बारहवीं का छात्र था. घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है युवक झरने में नहाने गया हुआ था इसी दौरान यह हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तालाब से युवक का शव बरामद किया।
घटनाक्रम के मुताबिक आज 30 जून को आपदा नियंत्रण कक्ष ,चंपावत से समय 15:10 बजे SDRF टीम को सूचित किया गया कि सिप्टी ओखलडूंगा के पास झरने में एक युवक नहाते समय झरने में डूब गया है।
उक्त सूचना पर SI डूंगर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर लगभग डेढ़ घण्टे की जद्दोजहद के बाद झील में डूबे युवक धीरज का शव बरामद कर सड़क मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इस दुखद घटना से जहां क्षेत्र में शोक की लहरें वही परिवार में को कोहराम मचा हुआ है।
खटीमा में डूबे युवक का भी शव बरामद
वहीं दूसरी ओर जनपद उधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्रान्तर्गत झनकईया में पूर्व में डूबे युवक के शव को भी SDRF टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। उक्त युवक के सम्बंध में विगत 03 दिनों से सर्चिंग की जा रही थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें