Uttarakhand: पुलिस मुठभेड़ में तस्कर को लगी गोली , गिरफ्तार
encounter between police and smugglers ,Udham Singh Nagar News: ऊधम सिंह नगर पुलिस ने नानकमत्ता क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने के एक आरोपी को शहदौरा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मुठभेड में घायल बदमाश से पूछताछ की और मामले में कई महत्वपूर्ण जानकारियों जुटाई पुलिस इस मामले में तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा: एसएसपी
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा, “गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।” उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे नहीं सुधरे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विगत सप्ताह वन विभाग की रंसाली रेंज टीम ने ग्राम कैथुलिया में अवैध तस्करी की सूचना पर छापेमारी की थी। इस दौरान तस्करों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक वन आरक्षी घायल हो गया। वन विभाग की ओर से थाना नानकमत्ता में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने एसएसपी ऊधमसिंहनगर के निर्देश पर टीमों का गठन किया और दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य वांछित आरोपियों के जंगल में छिपे होने की आशंका के चलते पुलिस ने जंगल में कांबिंग ऑपरेशन चलाया।
इसी क्रम में टुकड़ी बिछुआ के पास के जंगलों में सघन चेकिंग के दौरान तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी पहुंचे अस्पताल ,जाना घायल बदमाश का हाल
शनिवार को नानकमत्ता में वन विभाग की टीम पर फायरिंग में शामिल एक और आरोपी के सहदोरा के जंगलों में होने की सूचना मिली। पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी जसपाल सिंह उर्फ जसवीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र संता सिंह, निवासी ग्राम टुकड़ी, नानकमत्ता को घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने अस्पताल जाकर घायल आरोपी की स्थिति का जायजा लिया और पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस को इस मुठभेड़ के बाद कुछ अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें