Uttarakhand: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 जोड़े आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर से बड़ी खबर सामने आई है यहां पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 महिलाओं एवं चार पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। मौके से पुलिस ने तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के दौर में जब राज्य सरकार की गाइडलाइंस का लोग पालन कर रहे हैं वही कुछ असामाजिक तत्व ऐसे भी है जो इस वैश्विक महामारी के दौर में अय्याशी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं ताजा मामले में विगत देर रात एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रुप से विकास खण्ड के ग्राम चोरपानी में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस को सूचना मिली की एक घर मे सेक्स रैकेट चल रहा है जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर के अंदर चार महिलाएं व चार पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया । इसी बीच गिरोह का एक मुख्य संचालक रोहित नाम का व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि इस इलाके में लंबे समय से सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी सूचना के बाद से पुलिस लगातार इस इलाके में अपनी नजर लगाये हुई थी। बुधवार को पुलिस को जैसे ही इस घर में महिलाओं व पुरुषों के होने की सूचना मिली तभी कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में ग्राहक बनकर वहां पहुंच गये। इसी बीच पीछे से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
मौके पर पुलिस ने 4 महिलाओं व 4 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के साथ ही मौके पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महिला संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है तथा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सेक्स रैकेट के तार कहां तक जुड़े हुए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें