Uttarakhand : पैर फिसलकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक , SDRF ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाया video
रात भर गहरी खाई में पड़ रहा युवक
Dehradun News : उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत चकराता क्षेत्र में मंगलवार रात एक बाइक सवार युवक अपनी बाइक खड़ी कर लघुशंका के लिए सड़क किनारे गया इसी दौरान पैर फिसलकर 500 गहरी गहरी खाई में गिर गया, सुबह सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक आज 10 जनवरी को थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मंगरोली बैंड के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा हुआ है जिसके रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही अपर उप निरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा मौके पर सड़क किनारे उक्त व्यक्ति की बाइक मिलने के पश्चात आसपास के क्षेत्रों में गहन सर्च करते हुए मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे उक्त व्यक्ति को घायलावस्था में ढूंढ लिया गया।
रेस्क्यू टीम द्वारा बिना समय गंवाए तत्काल उक्त घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया व स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।
उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि देर रात्रि घर लौटते समय वह लघुशंका हेतु सड़क किनारे रुका था जिस दौरान पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर वह नीचे गिरकर चोटिल हो गया था तथा अचेत होने के कारण रात भर वही पड़ा रहा। घायल की पहचान विपिन डोभाल पुत्र स्व. टीकाराम डोभाल, उम्र- 36 वर्ष, निवासी–कुन्ना, मयूटा, हाल निवासी- चकराता, पुरोड़ी के रूप में हुई है।
जबकि रेस्क्यू टीम में एएसआई मनीष चौहान , कांस्टेबल वेदप्रकाश, नवीन कुमार , वीरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें