रुद्रपुर- सीएम धामी ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण , दिए यह निर्देश
रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल कॉलेज का बचा हुआ कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए ,ताकि इसका फायदा लोगों को जल्द मिल सके।
मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को रुद्रपुर मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कहा कि रुद्रपुर मेडिकल कालेज महत्वपूर्ण है। जिले के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इससे सुविधाएं मिलेंगी। मेडिकल कालेज के छात्रावास, प्रशासनिक भवन निर्माण का कार्य चल रहा है।
स्टाफ के जो पद खाली है जल्द उन पर भर्ती की जाएंगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेडिकल कालेज के ओपीडी ब्लॉक, वैक्सीनेशन वार्ड, कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही रोजाना लग रही वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्माण एजेंसी ठेकेदार पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ काबिज होने जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें