रुद्रप्रयाग: 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल कलेक्ट्रेट पहुँचने पर डीएम सौरभ गहरवार ने किया स्वागत
रुद्रप्रयाग शहर मशाल तेजस्विनी के पहुँचने पर आर्मी के अधिकारियों, जवानों, एनसीसी के छात्र-छात्राओं, खेल प्रेमियों एवं आम जन ने मशाल का भव्य स्वागत किया
सभी निर्वाचनो में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने मतदान की शपथ दिलाई
रुद्रप्रयाग। 38वें राष्ट्रीय खेलों को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके लिए मशाल ‘तेजस्वनी’ पूरे प्रदेश में भ्रमण कर खेल प्रेमियों में उत्साह व उमंग जगा रही है। जनपद में पहुँची मशाल ‘तेजस्वनी’ का आज तीसरे दिन भी रुद्रप्रयाग शहर पहुँचने पर आर्मी के अधिकारियों, जवानों, एनसीसी के कैडेट्स एवं खेल प्रेमियों तथा आम जनमानस ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान आर्मी परिसर में पहुँची मशाल ‘तेजस्वनी’ का आर्मी जवानों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया और मशाल के साथ सेल्फी भी ली गई। इसके पश्चात मशाल ‘तेजस्वनी’ रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार में पहुँची, जहाँ आम जन एवं खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया और सभी ने मशाल के साथ फोटो भी खिंचवाई। मशाल मुख्य बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँची।
जिला कार्यालय में मशाल ‘तेजस्वनी’ एवं शुभंकर ‘मौली’ के पहुँचने पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की बधाई व शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह गर्व व सौभाग्य की बात है कि 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों को भव्यता एवं सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभावान खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग कर सकें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियो एवं आमजन को सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।
मशाल ‘तेजस्वनी’ रैली में कर्नल हितेश वशिष्ठ, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान, स्वीप कार्यक्रम के समन्वयक बी.के. यादव, पीयूष शर्मा, सेवानिवृत्त सूबेदार सुलोप सिंह, सुरेंद्र कलवासी, कोच आलोक नेगी, ठाकुर सिंह राणा, एनसीसी के छात्र-छात्राएँ, खेल प्रेमी एवं आम जन उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें